झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा, पुलिस को देख भागने के दौरान आरोपी का टूटा पैर - चंदनकियारी पुलिस

चंदनकियारी बनगड़िया ओपी क्षेत्र के चंद्रा गांव में पुलिस वारंटी मोहन गोराई को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. गोराई पुलिस को देखकर भागने लगा और भागने के दौरान गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया. इसे देख ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस को घेर लिया. वहीं सूचना पर पहुंचे मंत्री अमर कुमार बाउरी ने मामले को शांत कराया.

ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी

By

Published : Nov 23, 2019, 5:51 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: बनगड़िया ओपी क्षेत्र के चंद्रा गांव में चंदनकियारी इंस्पेक्टर समेत तीन थाने की पुलिस वारंटी मोहन गोराई को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. गोराई पुलिस को देखकर भागने लगा और भागने के दौरान वह गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया.

देखें पूरी खबर

उग्र हुए ग्रामीण
इतना देख ग्रामीण हो हल्ला करने लगे और पुलिस को घेर लिया और गिरफ्तार मोहन गोराई को थाने ले जाने का विरोध करने लगे. जिसके बाद ग्रामीण के साथ पुलिस के बीच नोक झोंक होने लगी.

ये भी पढ़ें-रघुवर दास ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में बनेंगे कई जिले और अनुमंडल

मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शांत कराया मामला
मामले की जानकारी मिलते ही सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घंटों बाद मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने मोहन गोराई को गिरफ्तार कर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details