झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो के गरगा नदी के तेज बहाव में बहा बच्चा, शव को खोजने में जुटी पुलिस - बोकारो में नदी के तेज बहाव में बह गया बारह वर्षीय

बोकारो के सेक्टर 12 में गरगा नदी में नहाने के क्रम में एक 12 वर्षीय बच्चा तेज बहाव में बह गया. बच्चे की तलाश जारी है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है.

child drowned in garga river at bokaro, बोकारो के गरगा नदी के तेज बहाव में बहा बच्चा
डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 10, 2020, 6:21 PM IST

बोकारोः सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के कर्पूरी ठाकुर चौक के पास स्थित झोपड़ी में रहने वाला 12 वर्षीय ओम कुमार, गरगा नदी के पानी के तेज बहाव में बह गया. युवक अपने अन्य साथियों के साथ सुबह चार बजे घर से निकला था. इस दौरान वह सेक्टर 12 के पास से गुजरने वाली गरगा नदी में सुबह छह बजे के करीब नहाने गया.

और पढ़ें- कोरोना टीके के परीक्षण की रोक पर सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस, जानें पूरा मामला

नदी में नहाने के दौरान उसके अन्य साथी भी उसके साथ थे, जैसा कि उसके साथियों ने पुलिस को बताया. बच्चा नदी में नहाने लगा, इसी दौरान पानी का प्रवाह तेज हो गया, जिससे वह बहता चला गया. उसको बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और देखते ही देखते बच्चा पानी के तेज धार में बह गया. पुलिस की मानें तो बच्चे के शव की खोजबीन की जा रही है. इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही घर वालों ने पुलिस पर यह आरोप लगाया कि पुलिस को जब जानकारी दी गई तो बच्चे को बचाने का प्रयास नहीं किया गया. गोताखोरों को नहीं बुलाने को लेकर भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details