झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चंदनकियारी में चला जांच अभियान, 3 वाहन समेत जेसीबी जब्त, अवैध वाहन मालिकों में हड़कंप - चेकिंग के दौरान कई गाड़ियां जब्त

चंदनकियारी में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. जिससे अवैध वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. जांच के दौरान 3 वाहन समेत एक जेसीबी भी जब्त किए गए है. तीन गाड़ियों की सीजर लिस्ट काटते हुए 15 हजार रुपया का जुर्माना भी लगाया.

Checking operations at Chandankiyari bokaro
चेकिंग अभियान चला

By

Published : Feb 12, 2020, 6:57 PM IST

चंदनकियारी, बोकारोः शहर के सितानाला में हीरक रोड के पास जांच अभियान चलाया गया. जिससे अवैध वाहन मालिकों में मचा हड़कंप मंच गया है. चेकिंग के दौरान दो ट्रक और एक जेसीबी को पकड़ा गया.

देखें पूरी खबर

चंदनकियारी में निरीक्षक आशीष कुमार महतो के नेतृत्व में बुधवार को झरिया मुख्यपथ के हीरक रोड के पास जांच अभियान चलाया. जहां उन्होंने वाहन के ओवर लोडिंग समेत विभिन्न प्रकार के कागजातों की जांच की गई. जिससे चंदनकियारी से सटे बंगाल के अवैध वाहन मालिकों में हड़कंप मच गई है.

ये भी पढ़ें-वेलेंटाइन वीक: जादू की झप्पी लेकर युवा मना रहे हैं Hug Day, काफी खास है यह मौका

जांच में उन्होंने तीन गाड़ियों की सीजर लिस्ट काटते हुए 15 हजार रुपया का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही दो ट्रक और एक जेसीबी को पकड़ कर अमलाबाद ओपी प्रभारी के हवाले कर दिया हैं. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इन दिनों चंदनकियारी में बंगाल से काफी मात्रा में मालवाहक वाहन अवैध कारोबार कर रहे हैं. जिससे सरकार के राजस्व में क्षति हो रही हैं. जिसे रोकने के लिए चंदनकियारी के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details