झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीन दिवसीय नरसिंह जन्मोत्सव का हुआ समापन, उमड़े श्रद्धालु

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के झरना ग्राम स्थित नीलांचल आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय नरसिंह भगवान के 34वां वार्षिक महोत्सव संपन्न हो गया. पुरी, अयोध्या, पुष्कर, धनबाद और बोकारो से आए ज्ञानी वैष्णव कीर्तन मंडली की ओर से आठ पहर अखंड नाम संकीर्तन के अलावा कई धार्मिक अनुष्ठान हुए.

By

Published : May 18, 2019, 1:41 PM IST

नरसिंह जन्मोत्सव का समापन

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के अंतर्गत झरना ग्राम स्थित नीलांचल आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय नरसिंह भगवान के 34वें वार्षिक महोत्सव का समापन हो गया. अंतिम दिन शोभा यात्रा के साथ ही आठ पहर संकीर्तन और महोत्सव का आयोजन किया गया.

नरसिंह जन्मोत्सव का समापन

ये भी पढ़ें-अंतिम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना,17 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

वैदिक मंत्रों के साथ भगवान का महास्नान, सिंगार और पंचद्रव्य से महाअभिषेक किया गया. भगवान नरसिंह के जयकारे से माहौल भक्ति में हो गया. झरना बाबा के नेतृत्व में पुरी, अयोध्या, पुष्कर, धनबाद और बोकारो से आए ज्ञानी वैष्णव कीर्तन मंडली की ओर से आठ पहर अखंड नाम संकीर्तन के अलावा कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details