चंदनक्यारी/बोकारो: पिछले साल चंदनक्यारी के बरमसिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया था. इससे ग्रामीणों को काफी उम्मीदें थी. यहां 39 प्रकार के रोगों के इलाज की बात भी कही गई थी. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण सरकार की सारी योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
बरमसिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौकानें वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें चतुर्थवर्गीय कर्मी और सफाइ कर्मचारी मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जब उनसे डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.