बोकारो: स्टील प्लांट में कार्य के दौरान जख्मी कर्मी की इलाज के दौरान देर रात बीजीएच में मौत हो गई. जिसके बाद परिजन बीजीएच पहुंचकर नियोजन की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हंगामा को शांत करने के लिए कई अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया.
क्या है पूरा मामला
स्टील प्लांट में कार्यरत बीएसएल के कर्मचारी अबुल अंसारी कार्य करने के दौरान 30 दिसंबर को बुरी तरह से जल गए थे. जिनको बोकारो के बीजीएच में भर्ती कराया गया था. जिन्होंने अस्पताल में देर रात अंतिम सांसें ली. मौत के बाद कर्मचारियों ने हंगामा शुरू किया. अस्पताल में हंगामे के बाद बीएसएल के कई अधिकारी पहुंचे, जहां लिखित आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.