झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आधी रात को घर पहुंचकर 3 युवकों ने दी युवतियों को अगवा करने की धमकी, कहा- शादी करा दो नहीं तो जान से मार देंगे - बोकारो में क्राइम

बोकारो में कुछ युवक एक परिवार को परेशान कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि 13 तारीख की रात को 3 युवक उनके घर पहुंचे और कहा कि घर की तीनों लड़कियों को उन्हें सौंप दें. वह उनसे शादी करेंगे और उन्हें खुश रखेंगे. परिजनों ने कहा कि हथियार के साथ पहुंचे तीनों युवकों ने उन्हें धमकी दी अगर वह नहीं माने तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 15, 2019, 5:28 PM IST

बोकारो: जिले में कुछ युवक ने 3 लड़की को अगवा करने की धमकी दी है. जिसके बाद से लड़की के परिजन दहशत में हैं और इसकी शिकायत थाने में की है. परिजनों ने कहा कि है कि 13 तारीख की रात कुछ युवक उनके घर आकर लड़की को अगवा करने की धमकी देकर गए हैं.

जानकारी देते थाना प्रभारी

जान से मारने की धमकी
परिजनों ने बताया कि 13 तारीख की रात को 3 युवक उनके घर पहुंचे और कहा कि घर की तीनों लड़कियों को उन्हें सौंप दें. वह उनसे शादी करेंगे और उन्हें खुश रखेंगे. परिजनों ने कहा कि हथियार के साथ पहुंचे तीनों युवकों ने उन्हें धमकी दी अगर वह नहीं माने तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. वहीं लड़की के परिजनों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी ने फोन करके 50 से ज्यादा लोगों को बुला लिया.

छेड़छाड़ करते हैं युवक
लड़की के परिजनों का कहना है कि उनकी नाबालिग बच्ची स्कूल और ट्यूशन पढ़ने जाती है. यह लोग उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. किसी तरह उनके पास लड़की का मोबाइल नंबर पहुंच गया है और उस पर फोन कर धमकाते हैं. 13 तारीख की रात को भी यह सभी उनके घर पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे साथ ही तीनों लड़की को उठा ले जाने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें:मजदूर नेता की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या, परिजन PMCH में खोजते रहे शव

अभी तक लिकित शिकायत नहीं
इस मामले में परिजनों ने पुलिस को जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना के दिन भी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन थाना ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की. वहीं, मामले में चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह का कहना है कि अभी तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. लिखित शिकायत देते हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details