झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत, बंगाल से घूमने आया था मामा के घर - boy died due to drowning

चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव में गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट में नहाने के दौरान 14 साल के विप्लव कुमार की डूबने से मौत हो गई. विप्लव अपने मामा के घर दुर्गा पूजा घूमने आया हुआ था. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Oct 9, 2019, 8:06 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी: पश्चिम बंगाल से अपने मामा घर दुर्गा पूजा देखने आए 14 वर्षीय विप्लव कुमार चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पूजा के बाद नदी में नहाने के लिए घर के सदस्यों के साथ गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट गया था.

देखें पूरी खबर

गहरे पानी में डूबने से मौत
वहीं, नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. किसी तरह दो बच्चे तो गहरे पानी से निकल आए पर विप्लव पानी के अंदर गैस पाइप में फंस गया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में काफी खोजबीन की तब जाकर उसका शव मिला.

ये भी पढ़ें-घरेलू कलह में महिला ने की खुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से विप्लव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details