बोकारो/चंदनकियारी: पश्चिम बंगाल से अपने मामा घर दुर्गा पूजा देखने आए 14 वर्षीय विप्लव कुमार चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पूजा के बाद नदी में नहाने के लिए घर के सदस्यों के साथ गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट गया था.
गहरे पानी में डूबने से मौत
वहीं, नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. किसी तरह दो बच्चे तो गहरे पानी से निकल आए पर विप्लव पानी के अंदर गैस पाइप में फंस गया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में काफी खोजबीन की तब जाकर उसका शव मिला.