बोकारो: एक नौ साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. यहां अर्जुन बोदरा नाम के मासूम बच्चे ने फंदे से लटककर जान दे दी. वो बोकारो के महुआटांड़ के पास जोशी कॉलोनी गेट नंबर 3 का रहने वाला था.
9 साल के बच्चे ने की खुदकुशी
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अर्जुन के पिता श्रीराम बोदरा मजदूरी का काम करते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उसके चाचा विशु सोय ने भी आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से अर्जुन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस को दी गई सूचना
अर्जुन ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता भी नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि महुआटांड़ के पास जोशी कॉलोनी में एक नौ साल के बच्चे ने फंदे से लटककर जान दे दी है. सूचना मिलने पर जब मौके पर पहुंचे तो देखा शव को नीचे उतार लिया गया था.
ये भी पढ़ें-कोडरमा घाटी में LPG लदा टैंकर पलटा, गैस रिसाव जारी, घाटी को किया गया बंद
पुलिस जांच में जुटी
प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.