झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज - बोकारो के सेक्टर 12 में मिला जिलेटिन बम

bomb found in a toy in bokaro
बम को डिफ्यूज किया गया

By

Published : Jun 20, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 1:50 PM IST

08:28 June 20

बोकारो में खिलौने से मिला बम, किया गया डिफ्यूज

देखें पूरी खबर

बोकारो: जिले के सेक्टर 12ए शॉपिंग सेंटर के सामने क्वार्टर संख्या 2283 में देर रात किसी ने खिलौने में जिलेटिन बम फेंक दिया. इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, इस क्वार्टर में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन समेत अन्य पुलिस दल बीती रात से ही मौके पर मौजूद रहे. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए शाॉपिंग सेंटर के पास की है. घटना की सूचना देर रात ही रांची बम डिस्पोजल स्क्वायड को दे दी गयी थी.   

रांची से आयी टीम ने बम डिफ्यूज किया

शनिवार को जैसे ही टीम पहुंची वैसे ही सड़क को चारों तरफ से बंद कर रिहायशी इलाके में ही सावधानी पूर्वक बम को डिफ्यूज किया. इसके बाद भी कुछ अंश और बचे थे जिसकी जांच कर टीम ने दूसरी बार फिर से सावधानी पूर्वक बम को विस्फोट किया.  

मामले में सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन का कहना है कि यह चिंता का विषय है कि रिहायशी इलाके में बम कैसे आया. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. बताते चले कि शुक्रवार की देर रात बम डिस्पोजल स्क्वायड ने जांच के बाद यह बताया था कि खिलौने में जिलेटिन बम फिट है.  

देर रात 12 बजे फेंका गया खिलौना

बताया जा रहा है कि सेक्टर 12ए ‌आवास संख्या 2283 में रहने वाले विनय कुमार डे के आवास में रात 12 बजे के आसपास किसी ने खिलौना फेंका था. परिवार का एक बच्चा देवाशीष कुमार डे को घर के अंदर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वे बाहर निकला उसे उठा कर अंदर ले गया.  

वहीं, परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने जैसे ही खिलौने की तरफ देखा तो उन्हें शक हुआ. खतरे को भांप कर परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने तत्काल उसे घर के बाहर फेंक दिया और मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी. बताया जा रहा है कि जिस घर में यह खिलौना फेंका गया उस मकान के मालिक विनय कुमार डे की चास में फर्नीचर की दुकान है.  

इस जिलेटिन बम से भारी नुकसान किया जा सकता था. इससे लगभग दो से तीन लोग और घर को क्षति पहुंचायी जा सकती थी. जिस तरह रिहायशी इलाके में शरारती तत्वों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर में इस तरह की घटना को अंजांम दिया है उससे परिवार के लोग दशहत में हैं. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन का कहना है कि यह काफी संगीन मामला है की रिहायशी इलाके में जिलेटिन बम आया कैसे.

Last Updated : Jun 20, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details