झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए बोकारो के स्कूल, उपायुक्त को सौंपा 4 लाख का चेक - school gave money for help

वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए बोकारो जिले के तीन निजी स्कूलों ने उपायुक्त मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कुल चार लाख रुपये की सहायता राशि दी.

Bokaro's schools came forward to help
उपायुक्त को सौंपा चेक

By

Published : May 7, 2020, 5:02 PM IST

बोकारो: एमजीएम हाई स्कूल, बोकारो द्वारा 3.5 लाख रुपये का चेक, संत मैरी स्कूल नर्सरी स्कूल द्वारा 25 हजार रुपये का चेक और संत मैरी चर्च स्कूल द्वारा 25 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि के रूप में उपायुक्त ने सौंपा. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधकों द्वारा वैश्विक महामारी के इस दौर में मानव जीवन बचाने हेतु बेहतरीन कार्य किया जा रहा है.

शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इस प्रकार की पहल सराहनीय है. आप सभी के इस सकारात्मक पहल और सहयोग के कारण जिला प्रशासन, बोकारो मुस्तैदी से कोविड-19 के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने सभी सक्षम लोगों समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में हम सभी मिलकर मानव जीवन बचाने हेतु अथक प्रयास करें. आसपास के जरूरतमंद लोगों की लगातार सेवा भाव से मदद करें तभी हम पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग जीत सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details