बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बोकारो जिला कई मायनों में अहम है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार विधानसभा चुनाव में बोकारो में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. जिनमें 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वोट के जरिए मतदान देने का अधिकार दिया गया है. इसके लिए 350 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.
'कई सुविधा दी जा रही हैं'
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि एप के जरिए वोटिंग क्रम जानने और क्यूआरएस कोर्ट से पर्ची को स्कैन कर मतदान सेंटर पर कितनी भीड़ है, यह जानने की भी सुविधा दी जा रही है. ताकि मतदान केंद्र पर लंबी लाइन नहीं लगे और मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें. वही एप के जरिए फर्जी मतदान पर भी रोक लगाया जा सकेगा.