झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड महासमर के तीसरे चरण की तैयारी पूरी, डीसी ने कहा- सुरक्षा और सुविधा दोनों हैं मुकम्मल - Bokaro DC

बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बोकारो जिला कई मायनों में अहम है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बोकारो में कई तरह के नए प्रयोग किए जा रहे हैं.

Jharkhand assembly elections, political news of Jharkhand, bokaro dc mukesh kumar, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड की राजनीतिक खबरें, बोकारो डीसी मुकेश कुमार
बोकारो डीसी मुकेश कुमार

By

Published : Dec 10, 2019, 10:02 PM IST

बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बोकारो जिला कई मायनों में अहम है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार विधानसभा चुनाव में बोकारो में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. जिनमें 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वोट के जरिए मतदान देने का अधिकार दिया गया है. इसके लिए 350 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.

बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार से खास बातचीत

'कई सुविधा दी जा रही हैं'
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि एप के जरिए वोटिंग क्रम जानने और क्यूआरएस कोर्ट से पर्ची को स्कैन कर मतदान सेंटर पर कितनी भीड़ है, यह जानने की भी सुविधा दी जा रही है. ताकि मतदान केंद्र पर लंबी लाइन नहीं लगे और मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें. वही एप के जरिए फर्जी मतदान पर भी रोक लगाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- जनता का रुझान भाजपा की ओर, पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन: जेपी नड्डा

'सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम'
निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details