चंदनकियारी, बोकारो: शहर के एक तलाब में नहाने के दौरान विषैली जीव के काटने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबित शख्स को जैसे ही जल जीव के काटने का पता चला तो उसने लोगों को इस बारे में बताया. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन दवा नहीं होने के कारण शख्स की मौत हो गई.
बताया जा रहा कि जिसे विषैले जीव ने काटा वो बीजेपी का वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सिंह था जो बुधवार को पास के तालाब में स्नान करने गया था. घटना की सूचना मिलते ही सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तुरंत अस्पताल परिसर पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत की. जिसके बाद राजू को बेहतर इलाज के लिए बोकारो अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन चंदनकियारी में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.