झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विषैले जीव के काटने से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, परिजनों से मिले मंत्री अमर बाउरी

बोकारो के चंदनकियारी के एक तालाब में स्थान करने गए बीजेपी कार्यकर्ता को विषैले जीव ने काट लिया. आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के लिए दवा नहीं रहने के कारण राजू सिंह की मौत हो गई.

विषैले जीव के काटने से शख्स की मौत

By

Published : Oct 9, 2019, 11:28 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: शहर के एक तलाब में नहाने के दौरान विषैली जीव के काटने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबित शख्स को जैसे ही जल जीव के काटने का पता चला तो उसने लोगों को इस बारे में बताया. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन दवा नहीं होने के कारण शख्स की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा कि जिसे विषैले जीव ने काटा वो बीजेपी का वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सिंह था जो बुधवार को पास के तालाब में स्नान करने गया था. घटना की सूचना मिलते ही सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तुरंत अस्पताल परिसर पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत की. जिसके बाद राजू को बेहतर इलाज के लिए बोकारो अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन चंदनकियारी में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-खेत से युवक का शव बरामद, जमीन विवाद में हत्या का आरोप

इधर, राजू सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान स्थानीय विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार अमर कुमार बाउरी उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए सभी तरह की सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया. लोगों का कहना है समय पर यदि चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का व्यवस्था रहती तो आज राजू सिंह जिंदा होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details