बोकारो: भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल अपने एक दिवसीय प्रवास में बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने सेक्टर दो स्थित अंबे गार्डन में जिला पदाधिकारियों, सभी मंडलों के अध्यक्षों और विधायकों से संगठन को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत करने और आगामी पार्टी के कार्यक्रम को आम लोगों के बीच ले जाने को लेकर कई सुझाव दिए. इस दौरान उन्होंने बोकारो परिसदन में भी पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व जिला अध्यक्षों से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने जिला में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की.
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पहुंचे बोकारो, संगठन की मजबूत पर की चर्चा - बोकारो पहुंचे भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने जिला पदाधिकारियों और विधायकों से संगठन को लेकर विचार-विमर्श किया.
ये भी पढ़े-गिरिडीह में है 'बेवकूफ' की भरमार, सारे 'बेवकूफ'हो गए होशियार तो खुल गया 'महाबेवकूफ'
संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सभी नेताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने का निर्देश दिया. बैठक के बाबत जानकारी देते हुए बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि संगठन महामंत्री पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं. इसी को लेकर वो रविवार को बोकारो प्रवास में आए हैं और उन्होंने सभी नेताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी है. भरत यादव ने बताया कि जिस प्रकार से संगठन महामंत्री ने नेताओं से पार्टी को लेकर अपने विचार रखा है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि पार्टी मजबूत होगी और पार्टी के कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने का काम हम लोग करते रहेंगे.