झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पड़ोसियों के साथ गुंडई कर रहे थे BJP नेता, CCTV में कैद हुई वारदात - बोकारो पुलिस

बोकारो में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. दरअसल, बीजेपी नेता के बेटे का पड़ोस के ही वकील से गाड़ी चलाने को लेकर बहस हो गया. धीरे-धीरे मामला बढ़ता चला गया और मारपीट हो गई.

बीजेपी नेता की गुंडागर्दी

By

Published : Jul 22, 2019, 6:06 PM IST

बोकारो: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है, कि एक और बीजेपी नेता ने कानून हाथ में लेने का प्रयास किया. जिसका गवाह है लाइव सीसीटीवी फुटेज.

बीजेपी नेता की गुंडागर्दी

दोनों ओर से एफआईआर
बता दें कि चास नगर के उपाध्यक्ष मनराज सिंह धोती और गंजी में अपने बेटों और समर्थकों के साथ पड़ोस में ही रहने वाले अधिवक्ता पंकज कुमार बंसल के परिवारवालों के साथ मारपीट करते सीसीटीवी में कैद हो गए. मामले में अधिवक्ता और बीजेपी नेता की ओर से चास थाना में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

जमकर मारपीट
चास थाना इंस्पेक्टर की माने तो मामले की जांच पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता पंकज कुमार बंसल बाइक से गली की ओर घुमे तो बीजेपी नेता के घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे. तभी बीजेपी नेता के बेटे के साथ अधिवक्ता की बहस होने लगी. मामला इतना बिगड़ा कि बीजेपी नेता का बेटा लाठी के साथ अधिवक्ता से भिड़ गया.

सीसीटीवी में कैद वारदात
हल्ला होने पर अधिवक्ता के घरवाले बचाने दोड़े और फिर यह मामला बढ़ता गया. बीजेपी नेता के बेटे और अन्य लोग वहां पर पहुंचकर अधिवक्ता समेत उनके परिवार वालों पर टूट पड़े. काफी समय तक मारपीट चलती रही और जो सीसीटीवी बता रहा है. उसमें बीजेपी नेता, अधिवक्ता परिवार से मारपीट करते नजर आ रहे. जमकर हुई मारपीट में अधिवक्ता पंकज कुमार बंसल को सिर में चोट लगी तो भाई दीपक कुमार बंसल को अंदुरुनी चोटे आईं.

ये भी पढ़ें-गर्भवती बता अस्पताल में भर्ती महिला कैदी हुई फरार, सीसीटीवी कैमरा से नहीं हुआ ट्रेस

बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक बिरंची नारायण बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे और घायल की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. वहीं इस मामले में जिला बार एसोसिशन का एक प्रतिनिधिमंडल चास थाना जाकर चास इंस्पेक्टर से मिला और बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details