बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के भंड्रो स्थित काजुवन में भाजपा के कुरा मंडल महामंत्री मंथन प्रमाणिक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतल और ग्लास भी बरामद किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने इस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना है, लेकिन मामले की जांच की बात कही है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों के साथ-साथ बीजेपी नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है. बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या मान जांच की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, मंथन मंगलवार को हर दिन की तरह घर से 10 बजे निकला था. रात को जब घर नहीं लौटा तो पत्नी ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन बंद मिला. मंथन के पुत्र ने रात में खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला. बुधवार को भंड्रो काजुवन में एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में शव को देखा गया.