बोकारो: बेरमो विधानसभा उप चुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के पहले दिन तीन प्रपत्र की बिक्री हुई. किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन पत्र लेने वालों में निर्दलीय कैलाश चंद्र महतो, समीर कुमार दास और राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी के पंकज प्रसाद शामिल हैं. उक्त बातों की जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने दी.
धारा 144
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार और बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. उपचुनाव को लेकर धारा 144 लगी हुई है, जिसका पूरी तरह से अनुपालन किया जा रहा है.