झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कैंसर से पीड़ित बच्चे को कांग्रेस प्रत्याशी से मिली मदद, परिजनों ने कहा- शुक्रिया - बेरमो उपचुनाव प्रत्याशी

बेरमो उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह एक पीड़ित परिवार की मदद की है. जानकारी के अनुसार, सचिंद्र विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति का 10 वर्षीय बेटा नमन कैंसर से पीड़ित था, जो कांग्रेस प्रत्याशी की मदद से आज पूरी तरह स्वस्थ है.

Congress candidate helped cancer sufferer in bokaro
पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 31, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 3:02 PM IST

बोकारो: बेरमो विधानसभा में चुनाव की सरगर्मी के बीच एक ऐसी भी तस्वीर देखने को मिली, जहां एक माता-पिता अपने कैंसर पीड़ित बेटे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह के पास मिलने पहुंचे. उस परिवार ने कुमार जय मंगल को अपने बच्चों के इलाज के लिए शुक्रिया कहा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नक्सली हमले के बाद लोहरदगा से सटे सभी जिलों की सीमाएं सील, रवींद्र का दस्ता बन रहा चुनौती

जानकारी के मुताबिक, करगली बाजार बंगाली दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले सचिंद्र विश्वकर्मा का 10 वर्षीय बेटा नमन कुमार कैंसर से पीड़ित था. विधानसभा आम चुनाव के दौरान कुमार जय मंगल ने इस बच्चे की आंख और कान से खून टपकते हुए देखा. उसके बाद कुमार जय मंगल ने इलाज के लिए उसके मात-पिता के साथ उसे पहले जमशेदपुर भेजा, उसके बाद जब चिकित्सकों ने इस बच्चे को गंभीर कैंसर से पीड़ित होने के बाद कहीं और बाहर ले जाने की सलाह दी तो बच्चे को मुंबई कैंसर अस्पताल भेजा गया, जहां आठ महीने बाद यह बच्चा स्वस्थ होकर अपने घर लौटा.

आज जब चुनाव का माहौल है तो पीड़ित बच्चा अपने माता-पिता के साथ कुमार जय मंगल के आवास पहुंचा, जहां पूरे परिवार ने पहले कुमार जय मंगल को भारी बहुमत से जीत दिलाने की बात कही. अब इस बच्चे को फिर से मुंबई जाना है इसके लिए भी चुनाव के बाद कुमार जय मंगल ने पूरी सहायता करने की बात कही है.

वहीं, कुमार जय मंगल ने बताया कि इस बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ करने में बेरमो में एक मुहिम चलाई गई थी, जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी बेरमो की जनता के सहयोग से दस लाख की राशि इकट्ठा कर इसका इलाज मुंबई में कराया गया. उन्होंने कहा कि इस मुहिम में उन्होंने तो खुद डेढ़ लाख रुपए की मदद की थी लेकिन आज इस बच्चे को देखकर मन में काफी खुशी महसूस होती है. यह कहा जा सकता है कि कुमार जय मंगल सिंह का यह प्रयास समाज के लिए सराहनीय है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details