बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र के भोलू बांध में बना अमृत पार्क फेज 4 निगम की उदासीनता के कारण अव्यवस्था का शिकार हो चुका है. इस पार्क की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार ने जिस उद्देश्य से इस योजना को धरातल पर उतारने का काम किया था, उसकी सार्थकता सिद्ध नहीं हो पाई है.
सैर करने के उद्देश्य से बना था अमृत पार्क
केंद्र की मोदी सरकार ने नगर निकाय क्षेत्रों में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और आम लोगों के सैर करने के उद्देश्य से अमृत योजना के तहत पार्क निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया था. इस योजना के तहत चास नगर निगम क्षेत्र में चार पार्क का निर्माण किया गया, लेकिन वर्तमान में सभी पार्कों की स्थिति दयनीय हो चुकी है.
अव्यवस्था का शिकार अमृत पार्क
चास नगर निगम के मेन रोड स्थित भोलूर बांध में बने अमृत पार्क की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि यहां आम लोगों के लिए कुछ भी बचा नहीं हुआ है. जिस तालाब किनारे यह पार्क बना है, इस तालाब के पानी में इतनी दुर्गंध है कि यहां लोग चाह कर भी आना पसंद नहीं करते. पार्क में लगे सभी सामान उजड़ चुके हैं. निगम के अधिकारियों की अनुभवहीनता के कारण पार्क के अंदर से नाली निर्माण कराया जा रहा है, जो पूर्व में ही किया जाना चाहिए था. निगम ने इस पार्क की देखरेख और रखरखाव तक करना उचित नहीं समझा, जिस कारण स्थिति आज यहां बिल्कुल उलट हो चुकी है.
अभी तक नहीं हो पाई जांच
स्थानीय अमर स्वर्णकार का कहना है कि इस पार्क के निर्माण में नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से सिर्फ पैसे कमाने का काम किया गया है. इस पार्क निर्माण की जांच के लिए पत्र भी लिखा गया, लेकिन इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि इस पार्क के उद्घाटन में राज्य के शिक्षा मंत्री ने ही जब तालाब के गंदे पानी पर सवाल उठा दिया था. इसके बावजूद निगम के अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.