झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो

आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भरत से अपना मेनिफेस्टो साझा किया है. जनता ने अपने मेनिफेस्टो में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के साथ ही पेड़ कटाई की रोक को शामिल किया है.

गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो

By

Published : Sep 28, 2019, 4:18 PM IST

बोकारो: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है. हर जगह चुनावी चर्चा जोरों पर है. किसकी सरकार बनेगी, किन्हें जनता का साथ मिलेगा इस पर लोगों में गहन मंथन हो रहा है. इसके साथ ही आम नागरिक नई सरकार से क्या उम्मीद करते हैं. गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

जनता का मेनिफेस्टो

  • पेड़ काटने पर रोक
  • पर्यावरण सुरक्षा पर जोर
  • युवाओं को रोजगार
  • युवाओं के लिए बेहतर योजनाएं
  • मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन
  • चेकिंग के दौरान बने प्रोविजनल DL
  • पब्लिक फ्रेंडली बने व्हीकल एक्ट
  • पहाड़ों की कटाई पर रोक

गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि जल, जंगल और जमीन झारखंड की पहचान है अस्मिता है शान है. आज जिस तरह जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, इससे जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. इस पर काम करने की जरूरत है. वहीं, नए मोटर व्हीकल एक्ट पर भी काम करने की आवश्यकता है. लोगों ने कहा फाइन करने से ज्यादा इसके समाधान पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही लोगों ने बिजली और पानी को भी मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात कही. लोग बिजली कटौती से परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार को बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details