झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में एक और कोरोना मरीज का रिपोर्ट आया निगेटिव, दिया प्रशासन को धन्यवाद - बोकारो जनरल अस्पताल

कोरोना के कहर से लोगों को राहत मिलने लगी है. बता दें कि बोकारो जनरल अस्पताल से एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. वहीं, कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्ति ने प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Another corona patient report came negative in Bokaro
जांच करते पुलिस

By

Published : Apr 30, 2020, 10:23 AM IST

बोकारो: जिले में एक और मरीज ने कोरोना को पराजित कर दिया है. निरोग होने के बाद मरीज को बुधवार को बोकारो जनरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ बोकारो में निरोग होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो गई है. बता दें कि बोकारो में कुल दस कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें एक की मृत्यु हो चुकी है.

सबसे पहले चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. इसके बाद चार और पॉजिटिव मरीज सामने आए. उस गांव के चार लोग स्वस्थ होकर पहले ही घर जा चुके हैं. पांचवे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को पराजित कर दिया है. दोबारा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो के रहने वाले मरीज को बोकारो जनरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

यह न सिर्फ बोकारो बल्कि झारखंड के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. इससे साफ हो गया है कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतना अब मुश्किल नहीं है. इससे पहले शनिवार को यहां के चार मरीजों को छोड़ गया था. चारों ही तेलो के निवासी हैं. वर्तमान में अबतक और कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. तेलो के सभी पांच मरीजों के ठीक हो जाने के बाद अब अस्पताल में गोमिया प्रखंड के साड़म के चार मरीज हैं जिनका क्वॉरेंटाइन समय पूरा नहीं हुआ है. उन्हें भी जल्द छोड़ने की योजना है.

यही नहीं गोमिया के पीट्स मार्डन स्कूल में रखे गए लोगों को भी विदा कर दिया गया. कोरोना को पराजित करने वाले वृद्ध को अस्पताल से विदा करने के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि पूर्व में चार व्यक्ति को स्वस्थ कर उनके घर भेज चुके हैं. आज भी एक व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर को वापस गया. यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.

ये भी देखें-रांचीः कोरोना हॉटस्पाट हिंदपीढ़ी पर प्रशासन की पैनी नजर , ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी

दिया प्रशासन को धन्यवाद

कोरोना को पराजित करने वाले की विदाई देते समय उपस्थित अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका स्वागत तालियों से किया. भावुक होकर कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्ति ने कहा-जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद जिन्होंने पूरा ख्याल रखा. प्रशासन की ओर से फल, खजूर, किताब और अन्य आवश्यक सामग्री देकर विदाई दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details