बोकारो: जिले में एक और मरीज ने कोरोना को पराजित कर दिया है. निरोग होने के बाद मरीज को बुधवार को बोकारो जनरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ बोकारो में निरोग होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो गई है. बता दें कि बोकारो में कुल दस कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें एक की मृत्यु हो चुकी है.
सबसे पहले चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था. इसके बाद चार और पॉजिटिव मरीज सामने आए. उस गांव के चार लोग स्वस्थ होकर पहले ही घर जा चुके हैं. पांचवे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को पराजित कर दिया है. दोबारा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो के रहने वाले मरीज को बोकारो जनरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
यह न सिर्फ बोकारो बल्कि झारखंड के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. इससे साफ हो गया है कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतना अब मुश्किल नहीं है. इससे पहले शनिवार को यहां के चार मरीजों को छोड़ गया था. चारों ही तेलो के निवासी हैं. वर्तमान में अबतक और कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. तेलो के सभी पांच मरीजों के ठीक हो जाने के बाद अब अस्पताल में गोमिया प्रखंड के साड़म के चार मरीज हैं जिनका क्वॉरेंटाइन समय पूरा नहीं हुआ है. उन्हें भी जल्द छोड़ने की योजना है.