बोकारो/चंदनकियारी: सूबे के मंत्री अमर बाउरी ने रविवार को अपने आवासीय कार्यलय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि प्रखंड में करीब 45 हजार कृषकों को कृषि के लिए चिंहित किया गया है. इसमें केवल 9 हजार किसानों का ही निबंधन किया गया है.
किसानों को कर्ज से मुक्ति के लिए सरकार ने बनाई कृषि आशीर्वाद योजना: अमर बाउरी - Bokaro News
सूबे के मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी के शत प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 5 हजार तथा केंद्र सरकार से 6 हजार रुपया अनुदान सालाना देने का प्रावधान है. अब किसानों को खाद बीज के लिए साहूकार या महाजन के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चास एवं चंदनकियारी के अंचल कार्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फॉर्म उपलब्ध हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चंदनकियारी के शत प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 5 हजार तथा केंद्र सरकार से 6 हजार रुपया अनुदान सालाना देने का प्रावधान है. अब किसानों को खाद बीज के लिए साहूकार या महाजन के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चास एवं चंदनकियारी के अंचल कार्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फॉर्म उपलब्ध हैं.
किसान फॉर्म लेकर योजना का लाभ उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरमसिया एवं पिंडराजोरा को बनाने की कवायद तेज हो गई है. राज्य सरकार जब नए प्रखंड बनाने की अधिसूचना जारी करेगी, तो बरमसिया और पिंडराजोरा को निश्चित तौर पर प्रखंड का दर्ज मिलेगा.