झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चंदनकियारी सीट पर अमर बाउरी ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- विपक्षियों की होगी जमानत जब्त - assembly elections 2019

अमर कुमार बाउरी को टिकट मिलने पर शुक्रवार को रांची से आने पर चास के आइटिया मोड़ से लेकर चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत हुआ. सभी जगह दोपहर बारह बजे से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही.

अमर बाउरी ने किया शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2019, 1:07 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से सूबे के पूर्व मंत्री अमर बाउरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद मंत्री अमर बाउरी का चास से चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान अमर बाउरी ने जीत का दंभ भरते हुए कहा कि विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

अमर कुमार बाउरी को टिकट मिलने पर शुक्रवार को रांची से आने पर चास के आइटिया मोड़ से लेकर चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत हुआ. सभी जगह दोपहर बारह बजे से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही. अमर बाउरी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, बरकामा मोड़ पर गाजे बाजे के साथ कार्यकार्याओं ने जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने चंदनकियारी सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिभा और हरदयाल बाबू की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें-जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार

इस बीच अमर बाउरी ने जनता से आशीर्वाद मांगा. मौकै पर अमर बाउरी ने कहा कि प्रदेश में 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगे और चंदनकियारी में फूल खिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता से 5 साल में किए गए काम का आर्शीवाद लेने आया हूं. जनता का आर्शीवाद मिला तो फिर से जनता की भरपूर सेवा करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details