झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू पार्टी ने मनाई बिनोद बिहारी महतो की जयंती, बिनोद बाबू की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण - आजसू ने दिखाई ताकत

बिनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर बोकारो के हिसीम केदला में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की और लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया.

कार्यक्रम में मौजूद सुदेश महतो

By

Published : Sep 23, 2019, 11:52 PM IST

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी भले ही अभी नहीं बची हो लेकिन चुनावी विसात सज चुकी है. चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही राजनीतिक योद्धा मैदान में हैं. हर दल जनता के पास पहले पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी है. ऐसे में झारखंड में एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी आजसू ने भी ताल ठोक दिया है.

देखें पूरी खबर

जयंती के बहाने ने आजसू ने दिखाई ताकत
बोकारो में आजसू ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. बिनोद बिहारी के जयंती के मौके पर जहां बोकारो के कसमार और चंदनकियारी में भारी भीड़ को एकजुट कर आने वाले समय में पार्टी विरोधियों को जहां ललकार रही है वहीं अपने सहयोगी दल को भी अपनी ताकत दिखाने का काम कर रही है. जिस तरह से विनोद बिहारी महतो के जयंती पर सुदेश महतो ने वोट को साधने के लिए अपनी ताकत दिखाई उससे विरोधियों के पसीने छूटने लाजमी है.

3 एम समीकरण को साधने में जुटी आजसू पार्टी
आजसू विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश कर रही है, यही वजह है कि वह महतो वोट को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जहां झारखंड में जेएमएम कभी 3 एम को अपना वोट समझती थी 3 एम से तात्पर्य मांझी, महतो और मुस्लिम है. अब आजसू जेएमएम के इस 3 एम समीकरण को तोड़ने में कामयाब दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में गिरिडीह में मिली विशाल जीत तो यही बताती है. बोकारो के हिसीम केदला में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: मांडर सीट से बीजेपी विधायक गंगोत्री कुजूर का रिपोर्ट कार्ड

झूमर प्रतियोगिता का आयोजन
इस मौके पर झारखंड की पारंपरिक संगीत को आगे बढ़ाने के लिए और इसके जरिए लोगों तक अपनी पैठ बनाने के लिए आजसू ने झूमर प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया. इस प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने ढोल और मंदार की थाप झूमर प्रस्तुत किया. जिसके लिए झूमर अखाड़े का उद्घाटन गोमिया के भावी प्रत्याशी लंबोदर महतो ने किया.

सुदेश महतो ने की एकजुटता की अपील
विनोद बिहारी महतो की जयंती पर सुदेश महतो ने लोगों को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि. बिनोद बाबू के आदर्शों पर चलकर आज आजसू पार्टी लोकसभा तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा की यह जीत आजसू की जीत नहीं है, बल्कि विनोद बिहारी महतो के आदर्शों उनके विचारों की जीत है. वहीं गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि उनका सपना है कि वह विनोद बिहारी महत्व के आदर्श को असल जीवन में उतारें. और हर एक व्यक्ति खुश रखने के लिए उन्हें मौलिक सुविधा दिलाएं.

बोकारो की दो सीटों पर आजसू का दावा
बता दें कि आजसू पार्टी बोकारो के दो विधानसभा पर अपना दावा कर रही है. जिसमें गोमिया विधानसभा है. जहां पिछले चुनाव में अधिकारी से नेता बने डॉक्टर लंबोदर महतो महज 700 वोटों से चुनाव हारे थे. तो वहीं दूसरी सीट चंदनकियारी है जहां उमाकांत रजक आजसू से विधायक चुने गए थे. लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें झाविमो के अमर बाउरी ने हरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details