झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए आजसू ने झोंकी ताकत

बेरमो उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो के पक्ष में वोट देने की आजसू ने अपील की. चुनावी जनसभा में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो समेत कई नेता मौजूद रहे.

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो
चुनावी सभा में मौजूद सुदेश महतो और अन्य नेता

By

Published : Oct 16, 2020, 8:44 PM IST

बोकारो: झारखंड के बेरमो विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो को समर्थन देकर जीत सुनिश्चित करने के लिए आजसू ने अपनी ताकत झोंक दी है. आजसू ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत निश्चित करने का टास्क दे दिया है. आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने इस चुनाव को बेहद अहम बताया और संकेत दिया कि चुनाव का नतीजा झारखंड की राजनीति को नई दिशा देगा. सुदेश महतो ने मौजूदा सरकार पर भी हमला बोला.

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो

'एनडीए गठबंधन से ही झारखंड का भला हो सकता है'
सुदेश महतो ने कहा कि अब झारखंड की राजनीति नई दिशा पकड़ेगी और एनडीए गठबंधन से ही झारखंड का भला हो सकता है. आजसू ने गठबंधन के साथ चुनाव में जाने के अपने फैसले से आहत कार्यकर्ताओं को टटोल कर उन्हें पूरी शक्ति से भाजपा को जीताने के काम में लग जाने का आह्वान किया गया. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो ने अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनवाया.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को पहुंचेंगे देवघर, उद्घाटन और शिलान्यास का है कार्यक्रम

कई नेता रहे मौजूद

पिछले चुनाव में आजसू प्रत्याशी रहे काशीनाथ सिंह ने उन परिस्थितियों को जाहिर किया, जिसमें उन्हें भाजपा का समर्थन करने को विवश होना पड़ा. रूठों को मनाने के अभियान में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो, आजसू नेता काशीनाथ सिंह पूर्व विधायक उमाकांत रजक, देवशरण भगत भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details