झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

12 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, गटर में पड़ी थी बॉडी - बोकारो में लड़की की हत्या

बोकारो के गुमला कॉलनी से चार अगस्त से गायब सात वर्षीय साक्षी का शव गटर से बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस टीम सर्च करने पहुंची तो झाड़ियों से घिरे गटर में बच्ची का गला हुआ शव पाया गया. शव इतना गल चुका था कि पहचान मुश्किल हो रहा था. कपड़ों से उसकी मां ने मासूम बेटी के शव की पहचान की.

After 12 days missing girl Dead body found in bokaro, girl killed in bokaro, girl Dead body found from gutter in Bokaro, बोकारो में 12 दिन से लापता लड़की का मिला शव, बोकारो में लड़की की हत्या, बोकारो में गटर से मिला बच्ची का शव
साक्षी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 16, 2020, 9:07 PM IST

बोकारो: गुमला कॉलनी से चार अगस्त से गायब सात वर्षीय साक्षी का शव 12 दिन बाद गटर से बरामद किया गया है. पुलिस और परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

12 दिन बाद मिला शव

बता दें कि बच्ची के गायब होने के मामले में सेक्टर-चार पुलिस ने 9 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. वायरलेस के अलावे उसकी तलाश में पोस्टर और लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया. तलाश हर स्तर पर जारी थी. इस बीच गटर से शव बरामदगी पर तलाश खत्म हुई. पर इस कुकृत्य के लिए जिम्मेदार की तलाश अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास ! बहू के लापता होने पर सास ने अपनी जीभ काट मां काली को चढ़ाया

गटर से मिली लाश

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम सेक्टर-चार डी स्थित खंडहर नुमा आवास संख्या 1075 के पीछे से तेज दुर्गंध की सूचना मिली. जब पुलिस टीम सर्च करने पहुंची तो झाड़ियों से घिरे गटर में बच्ची का गला हुआ शव पाया गया. शव इतना गल चुका था कि पहचान मुश्किल हो रहा था. कपड़ों से उसकी मां ने मासूम बेटी के शव की पहचान की. इधर, बच्ची के गुनहगार की तलाश में सेक्टर-चार पुलिस ने रविवार को डॉग स्क्वायड टीम का भी सहारा लिया, पर कोई नतीजा नहीं निकला.

शुरूआत में पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता

बच्ची सेक्टर चार गुमला कॉलनी स्थित घर से चार अगस्त से लापता थी. 5 अगस्त को बच्ची की मां गुलैती ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. महज एक सनहा कर खानापूर्ति की गई. जब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी मां रोती बिलखती 9 अगस्त रात फिर से थाना आ पहुंची. तब 9 अगस्त को अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान तेज किया गया. अगर सूचना के 24 घंटे के भीतर संजीदगी दिखाई जाती तो शायद तलाश और पहले खत्म होती. बच्ची पिता के मारपीट से बचने के लिए घर से बाहर निकली थी. वहीं, बच्ची की मेड का काम कर बेटी साक्षी और पति टिंकू सुंडी का परवरिश कर रही थी.

ये भी पढ़ें-रांची के दो युवक नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी



पिता ने की थी पिटाई, डर से घर से बाहर निकली थी बच्ची
चार अगस्त को भी बच्ची को पति के हवाले कर वो काम पर निकल गई. शाम को घर पंहुची तो बच्ची नहीं थी. आसपास में पूछने पर ये मालूम हुआ कि बच्ची के पिता ने मासूम बेटी को नशे की हालत में बेरहमी से पीटा, इसके बाद रोती बिलखती बच्ची घर से बाहर निकल गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details