बोकारो:बेरमो कोयलांचल के व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. जब स्वेच्छा से बाजार वासी और दुकानदार अपना कोरोना टेस्ट करवाने नहींं पहुंचे तब प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया. बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार और गांधीनगर थाना ने जबरन दुकानदारों और ठेला चालकों को पकड़-पकड़कर कोरोना जांच के लिए खींचने लगे. मना करने पर उनके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट किया गया. इसका जरीडीह बाजार के लोगों ने विरोध करते हुए बेरमो प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया.
कोरोना जांच को लेकर प्रशासन सख्त, दुकानदारों में आक्रोश, कहा- गुंडई सही नहीं - बोकारो में कोरोना जांच शिविर
बेरमो में कोरोना जांच को लेकर प्रशासन के सख्त रवैये से दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है. व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. जब स्वेच्छा से बाजार वासी और दुकानदार टेस्ट कराने नहीं आए तो, प्रशासन ने सख्ती बरती. इससे आक्रोशित दुकानदारों ने इसका विरोध किया.
बाजार में बवाल
ये भी पढ़ें-BCCL के केंद्रीय वर्कशॉप में अपराधियों का तांडव, CISF जवान को जमकर पीटा
'कोरोना कहर से ज्यादा कोरोना जांच का डर'
बेरमो प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि यहां कोरोना कहर से ज्यादा कोरोना जांच का डर दिख रहा है. प्रशासन को चाहिए कि पहले लोगों को आश्वस्त करें कि जांच सही होगा तब लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.