बोकारोः चुनाव को लेकर मतदाताओं में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए चास थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. चास बाजार चेक पोस्ट होते हुए यह फ्लैग मार्च महावीर चौक पर खत्म हुआ. यह फ्लैग मार्च जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मुकेश कुमार और पुलिस कप्तान पी मुरुगन की अगुवाई में निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में सीमा सुरक्षा बल सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-राजधानी में मौसम ने बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंडक
चंदनकियारी और बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 16 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव के लिए मतदानकर्मी मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पहले बेरमो और गोमिया में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से जिला प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण मतदान कराना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर सफलता पा ली.
वहीं, चंदनकियारी और बोकारो विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना भी जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा कम मतदान होते रहे हैं.