बाघमारा, धनबाद: बोकारो जिले के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है. इसे देखते हुए बाघमारा थाना के बॉर्डर का निरीक्षण गुरुवार को डीएसपी नितिन खंडेलवाल और सीओ राजेश कुमार ने किया. बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा सहित खानुडीह के ग्रामीण भी मौजूद रहे.
कोरोना का कोहराम जारी, कोरोना संक्रमित गांव से आनेवाले रास्ते-पुल का किया डीएसपी-सीओ ने किया निरीक्षण - administration checking tha path of telo in dhanbad
बोकारो के तेलो में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है. प्रशासन पूरी चौकसी के साथ काम करने में जुट गया है. इसे देखते हुए बाघमारा थाना के बॉर्डर का निरीक्षण गुरुवार को डीएसपी नितिन खंडेलवाल और सीओ राजेश कुमार ने किया.
संक्रमित गांव से दर्जनों लोग बाघमारा थाना क्षेत्र के बॉर्डर रास्ते और पुल से थाना क्षेत्र पहुंचते है. इस गांव से जोड़नेवाले रास्ते और पुल को सील करने का निर्देश डीएसपी ने थाना प्रभारी को दिया. खानुडीह ग्राम के गामीणों ने कोरोना मरीज मिलने की सूचना के बाद ही उजरियाडीह पुल, ग्रामीण महादेवगढ़ा पुल, माटिगढ़ जमुनिया डेम पुल को पहले ही बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया है. वहीं मेन रोड हरीना टी मोड़ सड़क और दामोदर पुल पर पुलिस बल की तैनाती और चेक पोस्ट लगाने का निर्देश डीएसपी ने थाना प्रभारी को दिया.