बोकारो: पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बोकारो टाटा मुख्य मार्ग कुरा के पास LPG टैंकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति टैंकर के नीचे दब गया, जबकि चालक को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.
बोकारो टाटा मुख्य मार्ग पर LPG टैंकर पलटा, हादासे में एक की मौत - Jharkhand news
बोकारो टाटा मुख्य मार्ग पर एक एलपीजी टैंकर दुकान से टकराकर पलट गया. इस हादसे में दुकानदार की टैंकर से दबकर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, टाटा से एलपीजी टैंकर गैस लेकर बोकारो के बालीडीह आ रहा था. तभी एक जानवर को बचाने के दौरान टैंकर अनियंत्रित हो गया और एक दुकान से टकरा गया. इस हादसे में 27 वर्षीय दुकानदार बुधन गोप टैंकर के नीचे दब गया. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग वहां इक्ट्ठा हो गए. जिनके सहयोग से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के नेतृत्व में गाड़ी में फंसे मृतक को बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस के कई पदाधिकारी और चास डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे थे.