बोकारोः आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए पूरी कोशिश कर रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह सम्मेलन और कार्यक्रम आयोजित कर आप अपनी संभावनाएं तलाश रही है. आप ने राज्य की 40 सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर पूरी तत्परता से आप चुनाव लड़ने को लेकर लोगों से पार्टी संवाद कर रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि झारखंड चाहता है कि यहां भी दिल्ली मॉडल की सरकार बने. आम आदमी पार्टी बताती है कि दिल्ली की तरह झारखंड में भी आपकी जरूरत क्यों है. बोकारो में चुनावी संभावनाएं तलाशने पहुंची आप ने साफ कर दिया है वह केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराने और विधानसभा चुनाव में अपनी एंट्री बनाने के मकसद से चुनाव लड़ेगी और यहां की जरूरी मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करेगी.
हर कार्यकर्ता होगा केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि झारखंड को उपनिवेश बनाने की कोशिश हो रही है. इसे खत्म करने की साजिश की जा रही है. आप इसे कामयाब नहीं होने देगी. पार्टी ने यह भी साफ किया है कि वह खुद अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी, उनके हर एक कार्यकर्ता केजरीवाल होंगे.
ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड की मांग को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने भरी हुंकार, कोड नहीं तो, वोट नहीं का किया ऐलान
आम आदमी पार्टी में कई दावेदार
बोकारो विधानसभा सीट से आप की उम्मीदवारी को लेकर कई दावेदार सामने आए हैं. सभी दावेदार अपनी दावेदारी और तैयारी पार्टी के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में बोकारो में दीपक गुप्ता के नेतृत्व में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में दीपक गुप्ता ने अपनी दावेदारी पेश की. पार्टी यहां सभी दावेदारों को कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से जांच परख रही है और जिस दावेदार का सबसे बड़ा सम्मेलन और सबसे मजबूत सम्मेलन होगा आप उस पर दांव खेलेगी.