बोकारोःगोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नु के कमला टाड़ में एक महिला की बदाम बारी में बदाम उखाड़ते समय अचानक हुए वज्रपात से उसकी मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संतोष कुमार साह और पंचायत समिति सदस्य अशोक ठाकुर ने घटना की जानकारी विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो सहित स्थानीय महुआटाड़ पुलिस को दी.
बोकारोः वज्रपात से महिला की मौत, विधायक लंबोदर महतो ने दिया मुआवजे का आश्वासन - बोकारो में वज्रपात से मौत
बोकारो में एक महिला की वज्रपात से मौत हो गई. महिला के दो छोटे बच्चे हैं. इधर गोमिया विधायक ने मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-कृषि बिल का NDA ने किया स्वागत तो UPA ने बताया किसान विरोधी, जानिए झारखंड के विधायकों की राय
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भिजवाया. बता दें कि महिला मंजू देवी लुंदर प्रजापति की पत्नी थी. उनके दो छोटे बच्चे हैं. एक बच्चा 1 वर्ष का है दूसरा बच्चा 3 वर्ष का है. इधर, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है.