बोकारो: एक बड़ा ही हृदय विदारक घटना सामने आया है. यहां एक बस ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घटना बोकारो के पिंडाजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ के पास धनबाद पुरुलिया हाईवे की है.
बस ने बाइकसवार को मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई घायल - बोकारो न्यूज
एक बस ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया.
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बस चालक बस के साथ फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने शव को लेकर रोड जाम कर दिया. जिससे लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. घटना उस वक्त हुआ जब 11वीं की छात्रा भानुकुमारी अपने भाई राजकिशोर के साथ परीक्षा देकर चास कॉलेज से अपने गांव बिजुलिया जा रही थी. तभी पीछे से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद युवती का सर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जाम लगने के बाद बोकारो एसडीपीए बाहमन टुटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवती के घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.