झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, डॉक्टर ने ताली बजाकर किया स्वागत - Corona patient in Jharkhand

बोकारो में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों जिले में लगभग 30 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ था, वहीं शनिवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे. जिसके बाद अब जिले में 39 एक्टिव केस है.

8 corona positive patients recover in Bokaro
8 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक

By

Published : Jul 12, 2020, 1:20 PM IST

बोकारोः एक तरफ जिले में कोराना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टिंसग का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. ताकि इस संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं बीते गुरुवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में लोग डरे हुए हैं, जबकि शुक्रवार को 5 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर

जिल के कोविड-19 बोकारो जेनरल अस्पताल से 8 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे. जिसमें एक बच्ची, तीन महिला और चार पुरुष शामिल है. सभी को फूल और अन्य जरूरी सामान देकर उनके घर भेजा गया. जिसमें पांच मरीज गोमिया के हैं, एक सेक्टर-1 का और एक कैंप-2 का है. सभी को फिलहाल होम कॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. उतनी ही तेजी के साथ कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट भी रहे हैं. अब कोविड-19 अस्पताल में 39 मरीज का इलाज चल रहा है. कोरानो को मात देकर घर लौट रही बच्ची ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डरने की बात नहीं है आप मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही हाथों को सेनेटाइज करते रहें.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मृतक पंचायत सेवक

कोरोना मुक्त महिला ने कहा कि यहां पर जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी और इससे डरना नहीं है लोगों को नियम का पालन करने की जरूरत है. वहीं जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि तीन बातों पर लोग अगर ध्यान देंगे तो इस संक्रमण से दूर रह सकेंगे. मास्क, सोशल डिस्टेंसिग और हाथों को सेनेटाइज करते रहना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details