बोकारोः जिला कोविड केयर सेंटर से ठीक हुए 6 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. सभी ठीक हुए मरीजों को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने प्रमाण पत्र और दवाई देकर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश देते हुए घर भेजा.
गुरुवार को सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए. सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने मरीजों को अपनी देख-रेख में घर भेजा. इस दौरान सीएस ने कहा कि इस सेंटर से ठीक होकर मरीज जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का बेहतर समन्वय इस तरह का परिणाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि सभी ठीक हुए मरीजों को घर में नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि चिकित्सकों और कर्मियों की कड़ी मेहनत के कारण वो स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. जिस प्रकार से बोकारो में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं इससे यह कहा ही जा सकता है कि बोकारो में रिकवरी रेट काफी बेहतर है. वहीं, बोकारो में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 67 है, जिसमें 6 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर गए.