बोकारो: झारखंड के बोकारो में छात्र का अपहरण करके हत्या करने के मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी विवेक कुमार, संजय कुमार और संजीव कुमार को कोर्ट ने दोषी मानते हुए सजा-ए-मौत मुकर्रर की है.
घटना के बारे में बताते चलें कि बिहार निवासी 11 वर्षीय अंकित कुमार कक्षा 6 का छात्र था. उसका 26 नवंबर 2013 को बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र से ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. अंकित अपने मौसा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र का मौसा भी डीआईजी बोकारो प्रक्षेत्र में क्लर्क में काम करता है. अपहरणकर्ताओं ने अंकित की हत्या के बाद उसका शव कलकतिया घाटी में फेंक दिया.