झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की बहाली, दूसरे फेज में 71000 नियुक्ति- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो - शिक्षा मंत्री ने कहा झारखंड में जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की बहाली

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द होगी. इसके बाद दूसरे चरण में 71 हजार शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी.

26-thousand-teachers-will-soon-be-appointed-in-jharkhand-said-education-minister-jagarnath-mahto
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Oct 22, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:07 PM IST

बोकारोःएक साल 23 दिन बाद झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अपने क्षेत्र में अपनी जनता के बीच पहुंचे. कोरोना को मात देकर वो पहली बार अपने पैतृक आवास सिमराकुल्ही पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में जल्द ही बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री के इलाके में 'आसमान' में लटक रहे विद्यार्थी, हलक में अटकी जान, परवाह किसे

एक लंबे असरे बाद कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर अपनों के बीच लौटे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जल्द प्रदेश में जल्द ही 26 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है. उसके बाद राज्य में 71 हजार शिक्षक बहाल किए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री का भाषण

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना को मात देकर पहली बार हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक आवास सिमराकुल्ही पहुंचे. घर पहुंचने से पूर्व उन्होंने 6 करोड़ 16 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में पहले चरण में 26 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी. जिसमें 13 हजार पारा शिक्षक और 13 हजार अहर्ता रखने वाले शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की नियुक्ति के बाद दूसरे चरण में राज्य में 71 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. जिसके लिए उन्होंने फाइल में आदेश दे दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसकी भी बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने सभा में उपस्थित युवाओं को कहा कि वह शिक्षक की बहाली के लिए तैयारी शुरू कर दें ताकि वो लोग शिक्षक में बहाल होकर बच्चों को शिक्षित करने का काम कर सकें.

Last Updated : Oct 22, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details