बोकारो: जिले के सेक्टर 1 मैदान में 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बोकारो जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय महासचिव लंबोदर महतो, झारखंड ओलंपिक संघ के गोपाल ठाकुर ने किया. बोकारो में ये राज्य स्तरीय टूर्नामेंट इतने बड़े स्तर पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है.
टूर्नामेंट के पहले दिन 3 वर्गों में मुकाबला हुआ. पहला मुकाबला 40 किलोग्राम वर्ग में रांची और रामगढ़ के बीच हुआ, जिसमें रामगढ़ के वायखोम ने रांची के अनुज को शिकस्त दी. वहीं, 38 किलोग्राम वर्ग में दूसरा मुकाबला लोहरदगा कि शिवानी और सिमडेगा के जेसिका के बीच खेला गया. जबकि 50 किलोग्राम वर्ग में तीसरा मुकाबला चतरा के संतोष गंजू और लोहरदगा के प्रदीप लकरा के बीच खेला गया.
2 दिनों तक चलने वाले इस शानदार प्रतियोगिता में बारिश की वजह से खलल पड़ गया. इसके बावजूद खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. मैच को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे. लोग खुले मैदान में छतरी के नीचे खड़े होकर मैच का आनंद ले रहे थे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे थे, बोकारो में इस तरह का आयोजन जिसमें बॉक्सिंग के लिए भव्य रिंग लगाई गई.