झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: लुटेरों के आगे बेबस पुलिस! रिटायर्ड बीएसएल कर्मी से 1 लाख की लूट - 1 lakh robbed from retired BSL worker in bokaro

बोकारो में 2 लुटेरे रिटायर्ड बीएसएल कर्मी रामइकबाल सिंह से 1 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.

रिटायर्ड बीएसएल कर्मी से 1 लाख की लूट

By

Published : Sep 14, 2019, 8:46 AM IST

बोकारो: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर फोर थाना क्षेत्र का है, जहां सेक्टर-4 के बाजार में दिनदहाड़े हाथियारबंद बाइक सवार 2 लुटेरे रिटायर्ड बीएसएल कर्मी रामइकबाल सिंह से 1 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को चिंहित करने की कोशिश कर रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित रामइकबाल सेक्टर-4 के HDFC बैंक से रुपए निकालकर अपने आवास पहुंचे. जहां वो कार खड़ी करके रुपयों का बैग निकालकर घर के अंदर जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने रामइकबाल से बैग छीन लिया.

ये भी पढ़ें-प्यार पर हावी हुआ शक! पति ने अवैध संबंध को लेकर पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काट डाला

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले की तफ्तीश की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details