धनबादःजिले के बीसीसीएल झरिया के कोलियरी क्षेत्रों में पानी की समस्या इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है. परेशानी झेल रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा और डीवाईएफआई के बैनर तले लोदना एरिया 10 के 9 नंबर साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग को बाधित कर दिया. इस दौरान घण्टों ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. सिंदरी एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त किया. वहीं पानी बहाल नहीं होने की स्थिति में लोगों ने फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
धनबादः पानी के लिए घंटों बाधित रही BCCL की ट्रांसपोर्टिंग, DSP की पहल के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
धनबाद जिले के कोलियरी क्षेत्रों में पानी की समस्या से परेशान होकर लोगों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और लोदना एरिया 10 के 9 नंबर साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग को बाधित कर दिया. सिंदरी एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.
बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के नौ नंबर साइडिंग से हो रहे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को जीनागोरा में स्थानीय लोगों ने बाधित कर दिया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की. हालांकि सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद लोगों ने घण्टों बाद आंदोलन समाप्त कर दिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, पानी की समस्या को लेकर उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई बार प्रबंधन को इस संबंध से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है, इसलिए बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतवानी दी है कि, पानी की समस्या का सामाधन जल्द न होने पर वह फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.