झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

जमशेदपुरः प्रदेश इंटक कार्यकारिणी की बैठक, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जी संजीवा रेड्डी रहे उपस्थित - जमशेदपुर में झारखंड इंटक की कार्यकारिणी की जूम मीटिंग

जमशेदपुर में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की जूम मीटिंग संपन्न हुई. बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेड यूनियन के सामने आज कई चुनौतियां हैं, जिसका मिलकर सामना करना है.

Zoom meeting of State INTUC Executive
राज्य INTUC कार्यकारिणी की जूम बैठक

By

Published : Sep 12, 2020, 8:49 PM IST

जमशेदपुरः बिस्टुपुर स्थित अपने आवास से इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में जूम मीटिंग की गयी. बैठक में इंटक के सभी नेताओं के अलावा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी भी शामिल हुए. इस दौरान सर्वप्रथम दिवंगत नेताओं जैसे प्रदेश इंटक के पूर्व अध्यक्ष स्व. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्व.अजब लाल शर्मा और देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें-पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट : रक्षामंत्री ने बताया अपमानजनक घटना

बैठक में वर्तमान मजदूरों के हालात पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रेड यूनियन के समक्ष आज कई चुनौतियां हैं. उन्होंने कह कि जहां एक ओर उद्योगों से कर्मचारियों की छटनी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा शासित केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को पूंजी पतियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है, जिससे आने वाले समय में बेरोजगारी और बढ़ेगी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि इंटक को ग्रामीण क्षेत्रों में और असंगठित क्षेत्र में अधिक काम करने की जरूरत है. झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि आज कोरोना कालखंड में महामारी ने अपना भयावह रूप ले लिया है‌. इसके कारण पूरे प्रदेश में सभी गतिविधियां शिथिल हो गयी हैं. इन विपरीत परिस्थितियों में काम करना एक बड़ी चुनौती है. जल्द ही इंटक झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर आगे की रणनीति तय करेगी जिससे मजदूर हित में काम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details