दुमकाः प्रेम प्रसंग में मंगलवार को विवेक कुमार की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता अमित गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, विवेक को न्याय मिले. इसे लेकर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी. इसके साथा से राज्य सरकार से न्याय की मांग की.
यह भी पढ़ेंःHonor killing: प्रेमी को लड़की वालों ने घर बुलाकर खाने में दिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
विवेक को श्रद्धांजलि देने और न्याय की मांग को लेकर देर शाम काफी संख्या में युवा हाथ में कैंडल लेकर सड़क पर उतर गए. युवा हाथ में कैंडल लिए विभिन्न सड़कों से होते हुए टीन बाजार चौक पहुंचे, जहां विवेक को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवाओं ने विवेक को न्याय दो, हत्यारे को फांसी दो और आरोपियों को गिरफ्तार करो नारे लगाते रहे. युवाओं ने कहा कि विवेक को न्याय मिले. इसको लेकर कैंडल मार्च निकाला, ताकि पुलिस प्रशासन की नींद खुले.