झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांची में युवक ने की आत्महत्या, मोबाइल दुकान में करता था काम

रांची में एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Youth committed suicide in Ranchi
Youth committed suicide in Ranchi

By

Published : Oct 13, 2020, 6:19 PM IST

रांचीःजिले में खुदकुशी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला कांके थाना इलाके के चूड़ी टोला में देखने को मिला जहां परिजन किसी कार्य के लिए मेन रोड गए हुए थे वहीं, घर में अकेले रहते हुए 18 वर्ष के युवक फैज आलम ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी परिजनों को उस वक्त हुई जब परिजन घर पहुंचे और दरवाजा को खटखटाया लेकिन दरवाजा ना खुलने पर परिजनों को थोड़ा सा शक हुआ तो परिजनों ने खिड़की के सहारे झांक कर देखा.

ये भी पढ़ें-कभी लालू यादव और आनंद मोहन थे सबसे बड़े दुश्मन, अब बने दोस्त

हालांकि, तब तक युवक खुदकुशी कर चुका था. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर जांच में जुट गई है. वहीं, कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया. परिजनों के अनुसार युवक तीन चार रोज से घर ही पर था इससे पहले वहां के मार्केट में एक मोबाइल दुकान में काम किया करता था. खुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है

जानकारी के अनुसार रांची में इन दिनों खुदकुशी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. खासकर युवाओं में खुदकुशी का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details