धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र में पथरबांग्ला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. रविवार को भागा रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी को इस घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों के अनुसार युवक नशे की हालत में था. रात में रेलवे लाइन पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. युवक दिहाड़ी मजूदरी कार्य करता था जो भालगड़ा का रहने वाला है. मृतक का नाम गौतम कुमार तांती है, उसके दो बच्चे हैं. सूचना पाकर मृतक की पत्नी और उसके भाई भी पहुंचे. वहीं, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.