सरायकेला: किशोरियों और महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और माहवारी स्वच्छता को सुनिश्चित करना के उद्देश्य से ‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान’ चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत यूनिसेफ सहयोगी संस्था लीड्स और इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेसनल्स संस्था के सहयोग से बुधवार को छोटादावना पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
सरायकेलाः चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान, पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन - workshop organized in seraikela for chuppi todo swasth raho campaign
'चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो' अभियान के तहत सरायकेला जिले के छोटादावना पंचायत भवन में बुधवार को पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान किशोरियों को माहवारी के बारे में जानकारी प्रदान की गई.
किशोरियों को किया गया जागरूक
कार्यशाला में लीड्स संस्था के जिला समन्वयक प्रकाश कुमार के द्वारा सभी किशोरियों को माहवारी और उससे संबंधित भ्रांतियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही सभी को कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मॉक्स का उपयोग करने को कहा गया. इस कार्यशाला में लीड्स संस्था और इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल संस्था के सहयोग से सभी को सैनिटरी नैपकिन, साबुन और मास्क का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें-दुमका में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान, 35 ओवरलोडेड ट्रक जब्त
मौके पर मौजूद लोग
मौके पर आईएसएपी के क्षेत्र समन्वयक सत्यम कुमार, क्लस्टर समन्वयक प्रीति महतो, युवा उत्प्रेरक प्रतिमा देवी, लांलती पातर और लक्ष्मण पातर आदि लोग मौजूद रहे.