झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रिम्स में गैंगरेप पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष, बोली- हर संभव दी जाएगी मदद - महिला आयोग अध्यक्ष

रिम्स में महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण गुरुवार को लातेहार की दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची. कल्याणी शरण ने कहा कि पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए रिम्स के अधीक्षक और निदेशक को भी राज्य महिला आयोग की तरफ से पत्र भेजे जाएंगे.

महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण का बयान

By

Published : May 16, 2019, 11:02 PM IST

रांची: गुरुवार को रिम्स में महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण लातेहार की दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची. जहां उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़िता और उसके परिवार को राज्य महिला आयोग की तरफ से हर संभव मदद मिलेगी.

महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण का बयान


कल्याणी शरण ने कहा कि पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए रिम्स के अधीक्षक और निदेशक को भी राज्य महिला आयोग की तरफ से पत्र भेजे जाएंगे. बता दें कि लातेहार की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता रिम्स के मेडिसिन वार्ड में पिछले 107 दिनों से कोमा में है. जनवरी महीने में गांव के ही रहने वाले कुछ मनचलों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए लातेहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details