रांची: बुधवार की रात रांची के बड़ा तालाब में डूबकर एक महिला ने जान देने की कोशिश की. महिला यौन शोषण की पीड़िता है. उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई थी. इस मामले में पिछले छह महीने से पीड़िता आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगा रही थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही थी. इधर, आरोपी उसे फोन पर प्रताडि़त भी कर रहा था. इससे परेशान होकर बुधवार की रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना देकर बड़ा तालाब में डूबने की कोशिश की.
इस मामले में पुलिस का कहना है महिला ने डूबने की कोशिश नहीं की. बल्कि वह स्कूटी से हादसे की शिकार हो गई. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता एक आर्मी अधिकारी की पत्नी है. पीड़िता से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला डेविड नाम के युवक ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की. इसके बाद रांची के मेन रोड स्थित एक होटल में आकर कई बार संबंध बनाया. इस दौरान आरोपित ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें भी ली थी जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी.