झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबाद पुलिस को मिली सफलता, मिनी गन फैक्ट्री के बाद शराब फैक्ट्री का खुलासा - छापेमारी

धनबाद पुलिस को फिर से एक बार बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीते दिनों जहां झरिया थाना इलाके में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था. वहीं मंगलवार को जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नक्सली इलाके में पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

जानकारी देती डीएसपी सरिता मुर्मू

By

Published : Mar 19, 2019, 1:45 PM IST

धनबाद: जिले की पुलिस को फिर से एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों जहां झरिया थाना इलाके में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. वहीं मंगलवार को जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नक्सली इलाके में पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

जानकारी देती डीएसपी सरिता मुर्मू


आगामी लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर जिला पुलिस चुस्त-दुरुस्त है. जिसको लेकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाका परघा गांव में अवैध रूप से चल रहे नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. बता दें कि नक्सली इलाका होने की वजह से पुलिस उन जगहों में जाने से परहेज करती है. इसी का फायदा उठाकर अवैध कारोबारी नकली शराब की फैक्ट्री काफी दिनों से चला रहे थे.


डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. नक्सली इलाका होने के कारण छापेमारी दल में बरवाअड्डा की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी जवानों को बुलाया गया था. छापेमारी में 2 वाहन, 104 पेटी नकली शराब ,10 ड्राम कच्चा स्प्रिट और 4 लोगों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने सफलता पाई है. इस मामले का मुख्य सरगना अभी भी फरार है.


मुख्य सरगना धनबाद के झरिया इलाके का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. बीते दिनों मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन झरिया इलाके से ही हुआ था. पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि जब्त नकली शराब को होली में धनबाद में ही परोसने की तैयारी चल रही थी. अगर समय रहते पुलिस इस नकली शराब को जब्त नहीं करती तो धनबाद में होली के दिन बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details