धनबाद: टुंडी प्रखंड अंतर्गत मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में लगे फसलों को रौंदा और एक गुमटी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
हाथियों के झुंड ने देर रात लगभग एक बजे गांव में प्रवेश कर फिरोज अंसारी की गुमटी पर धावा बोलते हुए उसकी गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया और गुमटी में रखे सारे समान भी खा गया. दुकानदार फिरोज ने बताया कि गुमटी के सहारे ही उसका परिवार का भरण-पोषण होता था लेकिन हाथियों ने लगभग पंद्रह से बीस हजार का सामान खा गया और गुमटी भी तोड़ दिया. जिससे अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. इसके साथ ही हाथियों ने धान के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना से ग्रामीण जानमाल की सुरक्षा को लेकर काफी दहशत में है.