झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबाद में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, फसल किया बर्बाद - Wild elephants news in dhanbad

धनबाद के टुंडी प्रखंड अंतर्गत जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला. सर्रा गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में लगे फसलों को बर्बाद किया और एक गुमटी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

Wild elephants ruined crop in Dhanbad
क्षतिग्रस्त गुमटी

By

Published : Sep 28, 2020, 3:25 PM IST

धनबाद: टुंडी प्रखंड अंतर्गत मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में लगे फसलों को रौंदा और एक गुमटी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

क्षतिग्रस्त गुमटी

हाथियों के झुंड ने देर रात लगभग एक बजे गांव में प्रवेश कर फिरोज अंसारी की गुमटी पर धावा बोलते हुए उसकी गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया और गुमटी में रखे सारे समान भी खा गया. दुकानदार फिरोज ने बताया कि गुमटी के सहारे ही उसका परिवार का भरण-पोषण होता था लेकिन हाथियों ने लगभग पंद्रह से बीस हजार का सामान खा गया और गुमटी भी तोड़ दिया. जिससे अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. इसके साथ ही हाथियों ने धान के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना से ग्रामीण जानमाल की सुरक्षा को लेकर काफी दहशत में है.

ये भी पढ़ें-दुमका में हर घर पहुंच रहा स्कूल, दीवारें बनी ब्लैकबोर्ड

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. जिले में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का एक झुंड टुंडी के विभिन्न गांव में भ्रमण कर रहा है और गांव के लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details