लोहरदगा:जिले में शराब के नशे में एक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट
मामला जिले के बगडू थाना अंतर्गत नीचे बगडू गांव का है. 55 वर्षीय बंधन उरांव और उसकी पत्नी सुखमनी उरांव के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बंधन उरांव शराब के नशे में हर दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर सुखमनी ने घर के कमरे में रखे हुए एक लकड़ी के मोटे डंडे से अपने पति बंधन उरांव के सिर पर वार कर दिया, जिससे बंधन उरांव की मौके पर ही मौत हो गई.